नलकारी नदी से एक और शव बरामद, जानिए क्या था पतरातू के हरिहर पूल नलकारी नदी कांड


रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले के पतरातू हरिहर पूल नलकारी नदी और डेम से सटे एक व्यक्ति का डेड बॉडी पानी में मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. वहीं मौके पर ग्रामीणों ने बासल थाना और पतरातु थाना को सूचना दी. जिसके बाद शव को निकाल लिया गया है. डेड बॉडी किसकी है और कहां से आया है, अब तक इसका कोई पता नहीं है. लेकिन लोग कयास लगा रहे कि यह शव 12 दिन पहले हरिहर पूल नलकारी नदी में बहे पांच लोगों में से एक है. बता दें कि पांच लोग पानी के तेज बहाव के चपेटे में आने से बहकर पतरातू डैम की और आ गये थे, जिस दौरान स्थानीय पुलिस एनडीआरएफ की टीम ने चार लोगों का शव बरामद कर लिया था. जिस बीच काफी खोजबीन रेस्क्यू के बाद एक व्यक्ति विवेक कुमार का शव नहीं मिल पाया था. इसलिए लोग यह शव विवेक की होने की आशंका जता रहे हैं.

कैसे हुई थी घटना
पिछले दिनों राज्य में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई नदी और तालाब का जलस्तर बढ़ गया. कई जगह तो भाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई . कितनो के घरों में पानी घुस आया, तो कहीं लोगों की गाड़ियां पानी में दब गई. लगातार बारिश से किसानों के फसल बर्बाद हुए, तो किसी की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई. करीब पंद्रह दिन पहले पतरातू में कुछ ऐसा ही हादसा हुआ था. पतरातू नलकारी नदी में अचानक पानी का बहाव बढ़ने से पुल के पास खड़ी एक कार और एक बाइक पानी में बह गई. स्थानियों ने नदी में गाड़ी को देखा और उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण गाड़ी बहते हुए तालाडाल पानी टंकी के पास पहुंच गई. गाड़ी यहां अटकने पर स्थानियों ने गाड़ी की तलाशी की, जिसमें से दो शव बरामद किये गए. इसमें एक शव युवक सुमित कुमार का था, जो रांची के गांधीनगर का रहने वाला था. वहीं दूसरा शव सुमित की मंगेतर स्नेह स्मृति का था, जो मिश्रगोंदा रांची की रहने वाली थी. यह घटना 20 अगस्त की हैं.
.jpg)
एक दिन बाद 2 अन्य शव हुए बरामद
इसके बाद 21 अगस्त को जब मृतकों के परिजन पतरातू थाना पहुंचे, तो पुलिस को जानकारी मिली कि मृत दो के साथ 3 अन्य युवक भी उनके साथ में थे. जिसमें देवाशीष तिग्गा, समीर सौरभ और विवेक गौरव फ़िलहाल लापता हैं. सूचना पर पुलिस ने रामगढ़ जिला प्रशासन रांची से एनडीआरएफ की टीम को बुलवाकर डैम परिसर में खोजबीन की और दो शव को बरामद किए. जिसमें देवाशीष तिग्गा और समीर सौरभ शामिल थे. बासल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पल नलकारी के पास से इनके शवों को बरामद किया गया. इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर चार हो गई. जिसमें एक युवती सहित तीन युवकों के शव को बरामद किया गया. एनडीआरएफ की टीम इसके बाद भी एक लापता युवक विवेक गौरव की तलाश में जुटी थी. तलाशी के लगभग 12 दिन बाद शुक्रवार 2 सितम्बर को विवेक गौरव का शव बरामद किया गया है.
एक था डॉक्टर, तो दूसरी थी बैंक मैनेजर
मृतक सुमित कुमार डॉक्टर थे. जो छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. वह 17 अगस्त को अपनी मंगेतर स्नेह स्मृति से मिलने रांची आये थे. स्नेह स्मृति बैंक ऑफ इंडिया में जमशेदपुर सर्किट हाउस शाखा में बैंक की मैनेजर के पद पर कार्यरत थी. दोनों 19 अगस्त को घूमने पतरातू गए थे.
रिपोर्ट - जयंत कुमार, रामगढ़
4+