BREAKING : कुएं की सफाई कर रहे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत, दो गंभीर


गिरिडीह (GIRIDIH): गिरिडीह के देवरी थाना इलाके के बरवाबाद गांव में मंगलवार को उस वक्त चीख-पुकार मचा, जब तीन मजदूर एक घरेलू कुंआ की सफाई करने उतरे. इस दौरान मिथेन गैस के चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई. जबकि कुंए में कुल पांच मजदूरों के उतरने की बात सामने आई है. फिलहाल दो मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला गया है. और इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें:
GIRIDIH: इश़्क में पागल पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, आरोपी पत्नी गिरफ्तार
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बरवाबाद गांव में किसी के घर पर कुंआ सफाई का काम चल रहा था. सफाई के दौरान पांचों मजदूर काफी भीतर चले गए. इसी दौरान कुंआ के भीतर से जहरीला गैस निकलना शुरू हुआ. जिसके चपेट में आने से पांचों मजदूर को उल्टी होना शुरू हो गया. इसके बाद पांचों को किसी तरह बाहर निकाला गया. इनमें तीन की घटनास्थल पर ही गई. इसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. फिलहाल तीनों मजदूरों का नाम सामने नहीं आ पाया है. जानकारी मिलने के बाद देवरी थाना प्रभारी सरोज कुमार भी घटनास्थल पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह
4+