झारखंड के छात्रों की बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल


रांची(RANCHI): झारखंड की राजधानी रांची से सिक्किम भ्रमण पर आए छात्रों की बस सिक्किम की राजधानी गैंगटोक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा मंगलवार सुबह हुआ. हादसे में कई छात्र घायल हुए हैं. कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज के 22 छात्र सिक्किम घूमने आए थे. सोमवार को सिलिगुड़ी के लिए निकले. रास्ते में राजधानी गंगटोक के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है. उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है. बस पर से चालक का नियंत्रण खत्म हो गया था.
4+