23 जून से रांची में तीन दिवसीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन, पोस्टर विमोचन करने संस्था के पदाधिकारी पहुंचे देवघर


देवघर(DEOGHAR): झारखंड के फ़िल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी 23 जून से रांची में तीन दिवसीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. चित्रपट झारखंड संस्था द्वारा यह फेस्टिवल रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय में 23 से 25 जून तक आयोजित किया जाएगा. फेस्टिवल का पोस्टर विमोचन करने संस्था के पदाधिकारी देवघर पहुँचे थे. बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर इसके आयोजन की सफलता की कामना भी की गई.
फेस्टिवल का मुख्य थीम झारखंड के जनजातीय समाज
फेस्टिवल का आयोजन को लेकर चित्रपट संस्था के झारखंड अध्यक्ष नंद कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यतः यह फेस्टीवल विशेष रूप से झारखंड के फ़िल्म निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा. फेस्टिवल का मुख्य थीम झारखंड के जनजातीय समाज रहेगा. इसमें तीन कैटोगरी में फिल्में शामिल की जाएंगी. शार्ट फ़िल्म अधिकतम 20 मिनट का,डॉक्यूमेंट्री फिल्में 30 मिनट का और कैंपस फ़िल्म अधिकतम 10 मिनट वाली रहेगी. निर्माताओं को अपनी फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए इंट्री फी भी देनी होगी. शार्ट और डॉक्यूमेंट्री के लिए 250 रुपये और कैंपस फ़िल्म के लिए 100 रुपये इंट्री फी निर्धारित की गई है. चित्रपट झारखंड के अध्यक्ष ने बताया कि कुल 2 लाख की राशि अलग कैटेगरी के बीच बाट कर निर्माताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+