इस होली बादल भी बन सकती है पिचकारी, बारिश के असर, रहें तैयार

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इस साल होली का रंग बारिश की बूंदों से हल्का पड़ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार होली के बीच बारिश होने की संभावना है. पूरे झारखंड में तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने आठ मार्च को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
नौ मार्च तक मौसम में होंगे बदलाव
होली के एक दिन पहले से ही मौसम में बदलाव देखे जा सकेंगे. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में नौ मार्च तक बारिश का मौसम बना रह सकता है. जिसके बाद मौसम सामान्य ही रहेगा. बता दें कि इससे पहले राज्य के पश्चिमी और मध्य जगहों में ही बारिश होने की संभावना बन रही थी. अभी फिलहाल रांची का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस है. जबकि आनेवाले दिनों में अधिकतम तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है.
झारखंड के सभी 24 जिलों में होगी बारिश
रांची मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई जा रही है कि 8 औऱ 9 मार्च को झारखंड के सभी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि 6 मार्च को झारखंड के दक्षिणी, पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे. उत्तर-पूर्वी हिस्से में आसमान साफ रहने का अनुमान है. इसके बाद 7 मार्च को पश्चिमी और उससे सटे मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. होली के दिन यानी 8 मार्च राज्य के सभी जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गयी है. अगले दिन 9 मार्च को झारखंड के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
रिपोर्ट: श्रेया/ आदित्य
4+