लोहरदगा (LOHARDAGA) : जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा सदर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का कार्य किया गया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष शकील अहमद भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के आने के बाद आडानी को काफी मुनाफा पहुंचा है.आडानी 609 स्थान से दूसरे स्थान पर गए है. ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था कभी भी बिगड़ सकती है. कांग्रेस पार्टी ने आडानी का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है, साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाने का कार्य किया.
क्या है पूरा मामला
हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी किया था. इसमें अडाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे बड़े आरोप लगाए गए. रिपोर्ट जारी होने के बाद गौतम अडाणी की नेटवर्थ 10% कम हो गई थी. फोर्ब्स के मुताबिक, अडाणी को नेटवर्थ में 1.32 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. जिससे मार्केट को भी कभी नुकसान हुआ था.
4+