होली से पहले हरि और हर का बाबाधाम में होता है अद्भुत मिलन, जानिए प्राचीन परंपरा

होली ऐसे तो रंगो का त्यौहार है लेकिन अलग-अलग जगहों पर इसे मनाने की कई परंपराएं प्रचलित है. बैद्यनाथ धाम में होली के अवसर पर हरि और हर के मिलन की अति प्राचीन परंपरा रही है. जानकारों के अनुसार हरि ने अपने हाथों पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना की थी.

होली से पहले हरि और हर का बाबाधाम में होता है अद्भुत मिलन, जानिए प्राचीन परंपरा