धनबाद में चोर उखाड़ ले गए कैश बॉक्स, जानिए ATM कर्मियों ने क्या दिया तर्क


धनबाद(DHANBAD): घटना हो जाती है और जांच में सीसीटीवी कैमरे खराब मिलते हैं तो एक से एक बहाने और तर्क ढूंढ लिए जाते हैं. जामाडोबा में एटीएम के कैश बॉक्स उखाड़ने के बाद यह खुलासा हुआ कि सीसीटीवी कैमरा खराब थे. कैमरा खराब इसलिए हो गए थे कि एक सप्ताह पहले छिपकली ने शार्ट सर्किट करा दिया था, जिसके चलते कैमरे काम नहीं कर रहे थे. बहरहाल यह सच्चाई है अथवा नहीं, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन एटीएम के कैश बॉक्स में 18 लाख 78 हजार रुपए थे. निश्चित रूप से कैशबॉक्स उखाड़ कर ले जाने वाले इसकी पूरी जानकारी रखे होंगे और उसके बाद एटीएम को सामने से बिना छेड़छाड़ किए कैशबॉक्स खोलकर लेते गए होंगे. जोरापोखर पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है. कई जगहों के सीसीटीवी कैमरे को खंखाला जा रहा है. इसी क्रम में जामाडोबा 4 नंबर में एटीएम के पास सीमेंट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति को रोड पार करते देखा जा रहा है, लेकिन कैमरा दूर होने के कारण चेहरा साफ नहीं दिखाई पड़ रहा है.
पुलिस का कहना है एटीएम के शटर में ताला के अलावा एक अन्य लॉक भी होता है लेकिन शटर में ताला काटने या फिर तोड़ने के कोई निशान नहीं है. प्रश्न किया गया है कि जब एटीएम कर्मियों को सुबह में घटना की जानकारी मिली तो पुलिस को शाम में सूचना क्यों दी गई. जानकारी तुरंत पुलिस को क्यों नहीं दी गई. हालांकि पुलिस का साइबर सेल यह पता लगाने में जुटा है कि घटना के समय कौन-कौन से मोबाइल उस जगह पर चालू थे. इस जांच में अगर पुलिस को कोई सफलता मिलती है तो अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+