गिरिडीह: ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की मौके पर मौत


गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के महतोडिह में बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी. एक ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार चचेरे भाई और बहन की मौत हो गई. सूचना मिलने पर महतोड़ीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों किशोर भाई बहन के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
फूआ के घर से वापस लौट रहे थे भाई-बहन
जानकारी के अनुसार मटरुखा गांव निवासी जयदेव मंडल के 16 वर्षीय बेटे अजय कुमार और दीपक मंडल की आठ साल की बेटी साक्षी कुमारी अपने महितोडीह के फूआ के घर से वापस अपने घर मटरुखा लौट रही थी. इसी दौरान फुआ के घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक ट्रैक्टर ने दोनों भाई-बहन के बाइक को टक्कर मार दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस बीच स्थानीय लोगों ने दोनों को त्वरित इलाज के लिए वहीं के स्वास्थ केंद्र ले गए. जहां इलाज के क्रम में दोनों भाई-बहन की मौत हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद कोहराम मच गया. इधर महतोडीह पिकेट की पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे ले लेकर पिकेट ले गई है.
रिपोर्ट: दिनेश, गिरिडीह
4+