नहीं सुन रहे थे अनुरोध, एन ओ सी के लिए मांग रहे थे 25000, CBI ने जाल बिछाकर धर दबोचा


धनबाद(DHANBAD): CBI ने गुरुवार की रात ₹25000 घूस लेते हुए बीसीसीएल के कर्मी को धर दबोचा. लगभग 8 बजे रात को यह कार्रवाई की गई है. रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी के आवास का अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के नाम पर यह रिश्वत ली जा रही थी. गिरफ्तार भीम बाउरी मुनीडीह एरिया में स्विच ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. फिलहाल वह सुपरवाइजर का काम भी देख रहा है. सीबीआई ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की.
सीबीआई की कार्रवाई से मचा हड़कंप
रिश्वत की पेशकश करने वाले विजय टुडू के बहनोई रवि लाल हंसदा पिछले फरवरी माह में रिटायर हुए हैं. विजय टुडू ने अपने बहनोई के क्वार्टर के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए भीम बाउरी से संपर्क किया था. शिकायतकर्ता ने सीबीआई को बताया था कि क्वार्टर के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए भीम बाउरी ₹25000 रिश्वत मांग रहे हैं. उसके बाद सीबीआई ने इसकी जांच पड़ताल की. टीम बनाकर सीबीआई ने गुरुवार की रात भीम बाउरी को विजय टुडू से रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. भीम बाउरी के घर और ऑफिस की तलाशी ली गई. आरोपी को पकड़कर पहले मुनिडीह गेस्ट हाउस ले जाया गया, फिर देर रात तक पूछताछ की गई. उसके बाद सीबीआई की टीम उसे लेकर धनबाद चली गई. सीबीआई की कारवाई के बाद हड़कंप मच गया है.
कई बड़े अधिकारियों से भी हो सकती है पूछताछ
भीम बाउरी की गिरफ्तारी के बाद और कई बड़े अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है. बीसीसीएल में भी तरह-तरह के खेल होते हैं. बिना चढ़ावा के संचिका की सरकती नहीं है. कोयला आवंटन से लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग, आवास आवंटन सहित अन्य मामलों में लगातार शिकायतें मिलती रहती है. अधिकारी, कर्मचारी पकड़े भी जाते हैं फिर भी भ्रष्टाचार पर नियंत्रण नहीं लग पाता. लाचार होकर लोग सीबीआई के पास जाते हैं . फिर भी यह काम कम नहीं रुक रहा है. कोलियरी इलाकों में तो यह काम बहुत अधिक होता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+