फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए जैप 7 के 44 जवान, सदर अस्पताल में भर्ती


देवघर (DEOGHAR) : देवघर में लगभग 7 दर्जन जवान फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. यह मामला देवघर के मोहनपुर स्थित जैप-5 की है. जहां हजारीबाग से उच्च प्रशिक्षण प्राप्त करने आए 7 दर्जन जवान को फ़ूड पॉइजनिंग हो गया. ये पॉइजनिंग मेस के खाने से हुई है. ऐसे में जवानों के सेहत के साथ ऐसी लापरवाही निंदनीय है. वहीं बीमार हुए जवानों के मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
4 दर्जन जवानों में एक ही तरह के लक्षण
जब जवान अपना प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वापस आए तो उन्होंने मेस का खाना खाया. खाना खाने के कुछ देर बाद जवानों के पेट में दर्द, उल्टी,सरदर्द, दस्त जैसी समस्याए उत्पन्न होने लगी. एक के बाद एक जब दर्जनों जवानों में इसी तरह की शिकायत मिलने लगी तब इन जवानों को आनन फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया. वहाँ मौजूद चिकित्सकों ने तुरंत इलाज शुरू किया. इस दौरान 4 दर्जन जवानों में एक ही तरह के सिमटम्स पाए गए. चिकित्सक द्वारा जवानों की प्राथमिक उपचार करने के बाद दो दर्जन से अधिक जवानों को रिलीज कर दिया गया. वहीं 18 जवानों का इलाज अभी भी चल रहा है. सभी इलाजरत जवानों की हालत में सुधार हो रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार सभी जवान फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. जैप 5 के मेस में खाने से बीमार हुए जवानों के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अब देखने वाली बात होगी की आखिर गलती किसकी है और क्या कार्यवाई होती है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+