देवघर: जंगल में बैठकर देते थे साइबर ठगी को अंजाम, युवा गिरोह के 7 शातिर गिरफ्तार, ये सामान किए गए बरामद

देवघर(DEOGARH): देवघर साइबर थाना पुलिस ने एक बार फिर से जंगल में बैठ कर साइबर अपराध को अंजाम देते 7 शातिरों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी युवा हैं, जिनकी उम्र 20 से 25 तक है. ये युवा जसीडीह थाना क्षेत्र के घोरलास जंगल मे बैठकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे थे.
ऐसे करते थे ठगी और ये हुआ बरामद
गिरफ्तार शातिर देशभर के लोगों को सीरीज कॉल करते थे और अपने आप को बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर अधिकारी, UPI पर कैशबैक का ऑफर देकर या KYC अपडेट के नाम से फ़ोन करते थे. फिर अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाते हुए उनसे सभी जानकारी ले लेते थे और उनके बैंक अकाउंट से राशि हड़प लेते थे. देवघर साइबर पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल और 14 सीम बरामद किया है. जब्त मोबाइल में 5 ऐसे नंबर मिले हैं, जिसकी शिकायत प्रतिबिंब एप्प पर दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने युवा गिरोह के सातों सदस्यों से पूछताछ कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट: ऋतुराज
4+