पलामू(PALAMU): पैसों के कारण दोस्ती कब दुश्मनी में बदल जाए यह कोई नहीं जानता. यह कहना अब गलत नहीं कि एक दोस्त पैसों के लिए अपने दोस्त की ही जान ले सकता है. ऐसा ही कुछ पलामू में हुआ है. जहां एक दोस्त ने साथ में रहकर एक ही थाली में खाया और फिर पैसों के लिए अपने ही साथी को ही गोली मार दी. पलामू के हैदरनगर में 50 वर्षीय किसान इमामुद्दीन अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप मुमताज अहमद उर्फ लड्डू पर लगा है. पुलिस ने पूछताछ के बाद मुमताज को रविवार की सुबह जेल भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि हैदरनगर कस्बे के ब्रह्मस्थान के समीप का निवासी मुमताज अहमद के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, आठ गोली और खून लगे जैकेट मिले हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पैसे के विवाद में इमामुद्दीन अंसारी की गोली मारकर हत्या की है. इमामुद्दीन सूरत में लेबर भेजने का काम करता था. गहरी दोस्ती होने के कारण इमामुद्दीन ने मुमताज को भी सूरत भेजा था. लेकिन वहां से मुमताज लौट आया. इस दौरान कुछ पैसे रह गए थे. जिसे लेकर दोनों में विवाद चल रहा था और मुमताज ने गोली मार कर इमामुद्दीन की हत्या कर दी.
4+