भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने की बजट की सराहना, कहा- आम जनता के हित में है बजट

पलामू(PALAMU): भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने आम बजट की सराहना की है. आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट काफी सराहनीय है. यह बजट देश की आम जनता को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि इस बजट से सभी वर्गों को लाभ मिलेगा. बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है, जबकि गंभीर बीमारी के लिए उपयोगी दवा पर रियायत भी की गई. यह बजट भारत की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा. बजट में झारखंड के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ गरीब और मजदूर वर्ग का भी ख्याल रखा गया है. यह बजट सभी वर्ग के लोगों के हित का बजट है. इससे देश तेजी के साथ आगे बढ़ेगा.
4+