रांची(RANCHI): झारखंड सरकार की सबसे बड़ी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान के लाभूक की संख्या 56 लाख के पार चली गई. सभी के खाते में पैसे भी पहुंच रहे हैं. लेकिन अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन लाभुकों को साथ चेतावनी दे दी है. जो फर्जी तरीके से शपथ पत्र दाखिल कर योजना का लाभ ले रहे हैं. वैसे लोगों का नाम योजना से काट दिया जाएगा. जिससे जो जरुरतमंद है उन्हें लाभ मिल सके.
दरअसल हेमंत सोरेन ने सोमवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पांचवी किस्त जारी किया है. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम किए गए. जिसके गवाह तीन लाख लाभूक बने. सभी से खुद सीएम ने बात की और पूछा की पैसे का क्या करेंगी. इस कार्यक्रम के बाद जब मीडिया के सामने सीएम हेमंत आए तो पहले अपनी योजना की सभी लाभूक बेटी बहन को धन्यवाद दिया.
इसके बाद यह बताया कि जो भी लोग इस योजना का फर्जी तरीके से लाभ ले रहे है. वैसे लोगों से नम्र निवेदन है कि आप इसे सरेंडर कर दें. फर्जी शपथ पत्र के जरिए पैसा लेना सही नहीं है. ऐसे लोगों का नाम भी काट दिया जाएगा. जिससे बचे हुए लाभूक को इससे जोड़ा जा सके. इस योजना का लाभ जरुरतमंद लोगों को मिल सके.
बता दें कि झारखंड में बेटियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में सरकार योजना लेकर आई है. जिसका उद्देश्य बेटियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है. वह किसी के सामने हाथ न फैलाये ऐसा सपना हेमंत सोरेन ने देखा है, लेकिन इस योजना का लाभ ऐसे लोग भी ले रहे हैं जो सरकारी नौकरी में है, आयकर का भुगतान करते है. शपथ पत्र में गलत जानकारी देकर ऑनलाइन कर लिया और अब इस योजना में पैसे ले रहे हैं. लेकिन सरकार ने साफ आदेश तमाम अधिकारियों को दे दिया है की वैसे लोगों को चिन्हित कर उनका नाम काटने का काम करें.
4+