दुर्गापूजा में सभी जिलों में जमकर होगी बारिश, अलर्ट जारी


रांची (RANCHI) राज्य भर में मॉनसून का आगाज 17 जून से ही हो चुका था, लेकिन सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में भी मॉनसून का कहर झारखंड में बना हुआ है. पिछले 24 घंटे की अगर बात की जाए तो राजधानी रांची समेत अन्य सभी जिलों में भी बरसात जमकर हुई. भगवान इंद्रदेव की कृपा अभी भी बनी हुई है.
पाकुड़ जिले में दर्ज़ की गई 67MM बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पीछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक वर्षा 67 एमएम अमरापारा पाकुड़ जिले में दर्ज़ की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.6डिग्री सेल्सियस देवघर कृषि विज्ञान केंद्र में दर्ज़ किया गया, जबकी सबसे न्यून्तम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस गुमला जिले में दर्ज़ किया गया.29 सितंबर को राजधानी रांची समेत कई जिलों में मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. विभाग के मुताबिक़ राज्य भर में अगले तीन दिनों में तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. जबकि 30सितंबर और 1अक्टूबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन व वज्रपात की संभावना है. जबकि 3 अक्टूबर को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी,उत्तरी तथा मध्य भागों में कहीं -कहीं भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है.
4+