रामगढ़(RAMGARH): नवरात्र के त्योहार को देखते हुए रामगढ़ फूड सेफ्टी विभाग द्वारा लगातार मिठाई दुकान और होटलों के फूड सैंपल कलेक्ट कर कार्रवाई की जा रही है. दरअसल त्योहार के अवसर पर लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन और खाद्य पदार्थ कैसे पहुंचे इसको लेकर विभाग सतत प्रयत्नशील है. इसी आलोक में रामगढ़ एसडीओ के आदेशानुसार गुरूवार को प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर स्थित कई होटलों के सैंपल को जब्त किया गया है. और जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला को भेजने के लिए विभाग अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. रजरप्पा स्थित चटर्जी होटल, राज होटल, सिंह होटल, साहू होटल, बाबा होटल, रवि होटल, अनूप ट्रेडर्स किटी एंड पेड़ा स्टॉल और अन्य कई होटलों से लिया गया है.
दुकानदार को फायदा
प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. जिसका सीधा फायदा स्थानीय दुकानदार को होता है. जानकारी के अनुसार विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि यहां मिलावटी खाद्य सामग्री श्रद्धालुओं को परोसा जाता है. इसी आलोक में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार फूड एंड सेफ्टी विभाग ने सैंपल लिया और उसे जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला भेजा. दरअसल रजरप्पा में बाहरी लोगों को मिलावटी खाद्य, पेड़ा, पूजा सामान, घी दिया जा रहा है.
रजरप्पा में होता है करोड़ों का कारोबार
प्रसिद्ध सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में करोड़ों का कारोबार होता है. मां छिन्नमस्तिके की पूजा अर्चना बड़े बृहद पैमाने पर होती है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने आज कार्रवाई की और लोगों को शुद्ध खाना, पूजा सामग्री कैसे मिले इसके लिए स्थानीय लोगों को जागरुक भी किया. इस संबंध में फूड सेफ्टी ऑफिसर दीप्ति ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए मिलावटी खाद्य सामग्रियों पर रोक लगाने के लिए आज जिला प्रशासन के आदेशानुसार रजरप्पा स्थित कई होटलों के सैंपल लिए गए हैं और इसे जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला रांची भेजा जाएगा. फूड सेफ्टी अधिकारी के साथ सहायक कर्मी निखिल कुमार भी मौजूद रहे.
सेफ्टी विभाग की टीम आते ही कई दुकानदार हुए फरार
रजरप्पा सेफ्टी विभाग की टीम जैसे ही पहुंची वैसे ही कई दुकानदार मौके से फरार हो गए. छोटे-छोटे कई दुकान हैं जो पेड़ा बेचते हैं और इसी पेड़ों को लेकर शिकायत मिल रही थी. हालांकि कुछ दुकानों का पेड़ा सैंपल भी लिया गया.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़
4+