बालगृह के केयरटेकर पर लगातार हमला करते रहे अपराधी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी उसकी चीख
.jpeg)
.jpeg)
कोडरमा (KODERMA): जिले के झुमरीतिलैया स्थित न्यू कॉलोनी के बालगृह में शुक्रवार के दोपहर तब हंडकंप मच गया जब यहां की केयरटेकर पर अचानक हमला किया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. बाल गृह के कर्मचारियों ने आनन-फानन में उसे कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
चार दिन पहले ही बालगृह आई थी अंजनी
अंजनी देवी को चार दिन पहले ही बालगृह लाया गया था. ऐसे में अचानक उस पर हमला होना कई तरह की आशंका पैदा कर रहा है. जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े केयरटेकर पर हमला बोल दिया. और कई बार उसके सिर पर वार किया. हमला कर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि केयरटेकर को किसने और क्यों हमला किया, इसका पता अभी नहीं पता चल पाया है. वहीं मामले की जानकारी पाकर तिलैया पुलिस पहुंची और छानबीन में जुटी है.
रिपोर्ट: अमित कुमार, कोडरमा
4+