सुपारी किलिंग में माहिर दो अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार, कहा हां किया है कत्ल !


दुमका (DUMKA): दुमका जिला के सरैयाहाट थाना की पुलिस ने दो अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी सरैयाहाट थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार ने दी. 15 अगस्त 22 को सरैयाहाट थाना क्षेत्र में अशोक कुमार दे उर्फ पगला ने अपने ऊपर गोली चलने का लिखित आवेदन सरैयाहाट थाना में दिया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठन कर अनुसंधान शुरू. तकनीकी सहायता की मदद से दो अपराधी को हंसडीहा से सरैयाहाट आने के क्रम में सरैयाहाट चौक पर धर दबोचा गया. पकड़े गए अपराधी जयराम मंडल और मुकेश कुमार मंडल ने पूछताछ के क्रम में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. इसके पास से एक देसी पिस्टल, दो राउंड जिंदा कारतूस, एक देसी बंदूक, पांच गोली, एक भरौठा गोली, एक बाइक तथा दो मोबाइल बरामद किया गया. दुमका, पाकुड़, देवघर, जमुई तथा बांका जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज 11 मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी.
कई कांडों में थे शामिल
एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सरैयाहाट, हंसडीहा, नोनीहाट, जरमुंडी के अलावा पास के जिले देवघर और पास के राज्य बिहार में भी कई कांडों में शामिल था. इसके साथ ही अपराधी सुपारी किलर का भी काम किया करते थे.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+