फैक्ट्री मालिक हत्याकांड: पुलिस ने बरामद किये हथियार, जानिए कितने आर्म्स मिले


धनबाद(DHANBAD): फैक्ट्री मालिक ज्योति रंजन की हत्या में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया है. ज्योति रंजन की गाड़ी में जो मैगजीन मिला था, उस हथियार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके अलावे एक देसी कट्टा भी पुलिस को मिला है. यह सब हथियार उनके आवास के बगल की झाड़ियों से बरामद किया गया है. पुलिस इन बरामद हथियारों को आधार बनाकर अपराधियों तक पहुंचने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. तीन टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. आपको बता दें कि गुरुवार की देर शाम ज्योति रंजन की राजगंज थाना के खरनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अनुमान लगाया जाता है कि हत्यारे दो से तीन की संख्या में थे और उन्हें ज्योति रंजन के कार्यक्रम की पूरी जानकारी थी.
मुख्य गेट बंद कर हमलावर ज्योति रंजन की प्रतीक्षा कर रहे थे
सनसाइन काउंटी कॉटेज का मुख्य गेट बंद कर हमलावर ज्योति रंजन की प्रतीक्षा कर रहे थे और जैसे ही वह कार ड्राइव करते हुए पत्नी और बच्चे के साथ पहुंचे ,सटाकर उनके सिर में गोली मारी गई. उन्हें दो गोली लगी. आनन-फानन में उन्हें धनबाद के SNMMCH अस्पताल ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने गुरुवार को पुलिस को बताया कि रात पौने आठ बजे उनका पुत्र ज्योति अपनी पत्नी दीपा कुमारी व चार साल के पोते किटू के साथ खरीदारी कर बाजार से लौटे थे.
शीशे से सटा कर सिर में मारी गई गोलियां
खरनी मोड़ स्थित सनसाइन काउंटी कॉर्टेज स्थित घर के बाहर जैसे ही ज्योति रुके, हमलावरों ने कार की खिड़की के शीशे से सटा कर उनके सिर में गोली मार दी. जब हमलावरों ने गोली चलाई, उस समय ज्योति की पत्नी दरवाजा खोल रही थी. वह चिल्लाते हुए हमलावरों की तरफ बढ़ी तो एक अपराधी ने उन पर भी गोली चलाई, हालांकि उसका निशाना चूक गया और दीपा की जान बच गई. दीपा ने ही अपने देवर को फोन कर मामले की जानकारी दी. गोली लगने के बाद पत्नी और भाई सौरभ फौरन ज्योति को लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
4+