रांची(RANCHI): झारखंड विधानासभा मॉनसून सत्र काफी हंगामेदार है. सदन की कार्यवाही से भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया. इसपर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई कही से भी उचित नहीं है. सदन में अवरोध होता है, लेकिन विपक्ष की आवाज़ दबाने का काम ऐसे सही नहीं है.
विधानसभा में एक कठोर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के खिलाफ अध्यक्ष आग्रह से किया है कि सभी का निलंबन वापस किया जाए. आखिर सवाल पूछने पर बाहर का रास्ता दिखाना सही नहीं है. विधानासभा में पक्ष और विपक्ष दोनों की भूमिका अहम है, लेकिन जिस तरह से काम किया जा रहा है यह उचित नहीं है.
विपक्ष सिर्फ सदन में सवाल पूछ रहा है कि जो वादे किए गए थे, उसका क्या हुआ है. युवाओं को लेकर जब आंकड़ो के साथ सवाल पूछा जा रहा है तो आखिर भाग क्यों रहे है. सरकार को जवाब देने की जरूरत है, ऐसे भागने से समस्या का हल नहीं निकलेगा.
4+