देवघर(DEOGHAR): देवघर के चितरा स्थित ईसीएल का एसपी माइंस में डंफर चालक के पद पर कार्यरत दुर्योधन कोल का संदेहास्पद स्थिति में सड़ा गला शव मिला है. बताया जाता है कि दुर्योधन कोल रविवार की रात अपना ड्यूटी कर मोटरसाइकिल से वापस घर जाने के क्रम में लापता हो गया था. बीते रविवार की देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो इसके परिजनों द्वारा सभी संभावित जगहों पर खोजबीन की गई. काफी देर तक दुर्योधन कोल को उसके परिजनों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन इसका कही अता पता नही चल सका.
तीन दिनों से लापता थे दुर्योधन कोल
दुर्योधन कोल के लापता होने की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को नहीं दी गयी थी.आज पांचवें दिन उसका सड़ा गला शव बरामद किया गया. दुर्योधन कोल का शव शहरजोरी जंगल मे मिला. जंगल मे बने एक छोटा गड्ढा में वह गिरा हुआ था और उसके शरीर के ऊपर उसका मोटरसाइकिल लदा था.घना जंगल होने के कारण किसी को कुछ पता नहीं चल पाया था. आज जब उसके शव से बदबू आने लगी तब आसपास के लोगो ने वहां जाकर देखा तो इसका शव मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर चितरा थाना की पुलिस पहुंच कर शव की पहचान करने के बाद दुर्योधन कोल के परिजनों को सूचित किया. घटना स्थल से पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दूसरी ओर ईसीएल कर्मी की मौत के बाद सभी कर्मियों ने दुःख व्यक्त किया है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+