झारखंड कांग्रेस में स्लीपर सेल को लेकर चल रहा जंग, कौन है कांग्रेस के अंदर पार्टी को तोड़ने वाला किंगपिन!

रांची(RANCHI): झारखंड में कांग्रेस फिर से दो पार्ट में बंटी हुई दिख रही है. आखिर कांग्रेस में ही स्लीपर सेल कौन है जो भाजपा के लिए काम कर रहा है. चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार को मदद करता है. यह सवाल आज हर एक कांग्रेसी पूछ रहा है. क्योंकि, कांग्रेस प्रभारी के. राजू के एक बयान ने सभी कांग्रेसी विधायक और नेताओं को संदिग्ध बता दिया है.
वहीं, कांग्रेस प्रभारी के. राजू के स्लीपर सेल वाले बयान पर मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि प्रभारी को इनपुट मिली होगी उसी आधार पर उन्होंने कहा है. जो भी लोग पार्टी के विरोध में काम कर रहे हैं उन पर कार्रवाई निश्चित रूप से होकर रहेगी. संगठन को तोड़ने की कोशिश करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा.
इस बारे में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि, स्लीपर सेल कौन है उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. आखिर प्रदेश प्रभारी के पास कोई सूचना होगी तब ही उन्होंने बोला होगा. उन्होंने कहा कि, इस बारे में वह बहुत ज्यादा नहीं बोलना चाहते बड़े नेताओं की बात है.
इसके अलावा बोकारो विधायक श्वेता सिंह से जब इस बारे में पूछा गया कि आखिर आपकी पार्टी के अंदर स्लीपर सेल कौन है. कौन विधायक है जो भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. इस पर श्वेता सिंह का भी जवाब मिलता जुलता ही दिखा. श्वेता सिंह का कहना है कि संगठन में कुछ लोग हैं जो पार्टी में सेंधमारी करने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+