लोहरदगा: जंगल से बरामद हुआ तीन दिन से लापता मासूम का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र में लापता मासूम का शव जंगल में मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले मासूम की मां जंगल में लकड़ी चुनने गई थी. इसी दौरान एक बालक को मासूम का देखरेख करने का जिम्मा देकर जंगल में सूखी लकड़ियां और पत्ते चुनने में लग गई. कुछ वक्त के बाद जब वो लौटी तो मासूम को मौके पर नहीं पाया. वहीं काफी खोजबीन के बाद भी बच्चें का कुछ नहीं पता चला.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं तीन दिन के बाद आज बच्चें का शव अरू जंगल से बरामद किया गया. बताया गया कि मासूम का शव उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल से बरामद हुआ. परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका पहले ही हो गई थी. अब पुरे मामले में सदर अस्पताल में मेडिकल टीम के द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. परिजनों का कहना है कि इस घटना की बारिकी से जांच की जाये.
रिपोर्ट-गौतम लेनिन
4+