मंईयां सम्मान योजना: कहां के 20 पंचायत के वार्ड सदस्यों ने क्यों दी है इस्तीफे की धमकी, पढ़िए इस रिपोर्ट में !

धनबाद(DHANBAD) : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना में राशि ट्रांसफर शुरू कर दी गई है. प्रदेश की कुल 38.34 लाख लाभुकों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है. उनके खातों में कुल 2880 करोड रुपए ट्रांसफर होंगे. शहरी क्षेत्र के बजाय ग्रामीण क्षेत्र के बाजार पर इसका तत्काल सकारात्मक प्रभाव दिखेगा. प्रदेश की कुल 38.34 लाख लाभुकों में धनबाद की लाभुक की संख्या 2,54,706 है. जबकि बोकारो में लाभुकों की संख्या 2,32,240 है. सर्वाधिक लाभुक गिरिडीह जिले में है. इनकी संख्या 3 ,39,482 है. इसके बाद रांची का नंबर आता है. यहां लाभुकों की संख्या 3,14,810 है. सबसे कम लाभुकों की संख्या खूंटी जिले में है. यहां लाभुकों की संख्या 63, 369 है. यह अलग बात है कि आवेदन करने वालों की संख्या अधिक थी. लेकिन कई जिलों में गड़बड़ियां मिलने की वजह से बहुत सारे अकाउंट को होल्ड पर रखा गया है.
डुप्लीकेसी के भी मामले आ रहे पकड़ में
उनकी जांच पड़ताल की जा रही है. रांची में भी बड़ी गड़बड़ी अभी हाल ही में पकड़ में आई थी. डुप्लीकेसी के भी कई मामले पकड़ में आए थे. डुप्लीकेसी का मतलब यह हुआ कि सरकार की अन्य कल्याणकारी योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं ने भी आवेदन किया है. इधर पता चला है कि धनबाद के एग्यारकुंड प्रखंड की 20 पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित करने पर इस्तीफा की धमकी दी है. रविवार को वार्ड सदस्यों ने बैठक की. उसके बाद प्रदर्शन किया. हो सकता है कि आज यानि सोमवार को सभी इस्तीफा सौंप दे. वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो और एग्यारकुंड प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह ने बैठक के बाद इस्तीफा देने की बात कही है. कहा जाता है कि अधिक राशि की लालच में आवेदन कर कई लाभुक अब फंस गई है. कुछ तो लाभुक ऐसी भी हैं कि जिनके घर वाले सरकारी नौकरी में भी है.
सामाजिक सुरक्षा कोषांग की जाँच में मिल रही गड़बड़िया
सामाजिक सुरक्षा कोषांग, झारखंड ने ऑनलाइन जांच में इन लाभुकों के आवेदन में गड़बड़ी पाई है. उसके बाद खाते को होल्ड पर रख दिया गया है. धनबाद में कई लाभुक वैसी हैं, जिनकी उम्र 51 साल हो गई है. उनको भी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा. एक आंकड़े के अनुसार धनबाद जिले में कुल 78,904 लाभुकों के खाते को ऑनलाइन पोर्टल पर होल्ड किया गया है. इन आवेदनों का अब भौतिक सत्यापन के बाद ही राशि ट्रांसफर हो सकेगी. यह भी जानकारी मिली है कि धनबाद के बाघमारा में 267, बलियापुर में 86, धनबाद में 143 सहित अन्य प्रखंडों में भी सूची में 51 साल के लोगों के नाम है. अब उनके नाम हटाए जा सकते है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 6 जनवरी को नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में 56 लाख से भी अधिक महिलाओं के खाते में राशि की किश्त जारी की थी. इसके बाद लगातार गड़बड़ियां सामने आने लगी, तो राशि ट्रांसफर का काम रोक दिया गया. गलत लाभुकों की पहचान की जा रही है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+