क्रिसमस की धूम में डूबी लौहनगरी, भव्य रूप से सजाया गये तमाम गिरजाघर
.jpeg&w=2048&q=75)
.jpeg&w=2048&q=75)
जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):आज 25 दिसंबर को पूरे विश्व में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके जमशेदपुर मे भी प्रभु इशु के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसमे तमाम गिरजाघारों को भव्य रूप से सजाया गया है.रात के 12 बजते ही प्रभु इशू का जन्मोत्सव मनाया गया.
24 दिसंबर की रात्रि 12 बजते ही प्रभु इशू का मनाया जाता है जन्मदिन
आपको बताये कि 24 दिसंबर की रात्रि 12 बजते ही प्रभु इशू के जन्मदिन को मनाया जाता है.इस दौरान गिरजाघारों मे विशेष प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जाता है, जहां तमाम ईसाई धर्म के लोग शामिल होते है.वहीं इसके साथ अन्य धर्मों के लोग भी शामिल होते है.
फादर के द्वारा इस सभी के बीच प्रभु इशू के शांति के सन्देश को रखा जाता है
जिसमें चर्च के फादर के द्वारा इस सभी के बीच प्रभु इशू के शांति के सन्देश को रखा जाता है, जिसे सभी सुनकर उसका अनुसरण करते है. इस मौके पर गिरजाघरों की विशेष सजावट भी जाती है और क्रिसमस लाइट से गिरजाघारों को पाट दिया जाता है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+