धनबाद(DHANBAD): वासेपुर को धनबाद से जोड़ने वाले पुल के निर्माण के लिए 2 नवंबर से 25 दिसंबर तक वासेपुर भूली मोड सड़क को बंद रखने का निर्णय लिया गया था. इतने दिनों में निर्माण का कार्य पूरा कर लेना था. लेकिन काम अभी भी अधूरा है. काम की गति धीमी है .इस वजह से अगले महीने भी काम पूरा हो पाएगा कि नहीं ,इस पर संदेह है.
वासेपुर पुल के निर्माण की वजह से धनबाद भूली सड़क रोड पर वाहन नहीं चल रहे
2 करोड़ 25 लाख की लागत से नए पुल का निर्माण हो रहा है. वासेपुर पुल के निर्माण की वजह से धनबाद भूली सड़क रोड पर वाहन नहीं चल रहे हैं. यहां तक की बाइक से जाने वाले भी परेशान हैं .उन्हें भी रास्ता नहीं मिल रहा है. बाइक सवार वासेपुर के अंदर की तंग गलियों से होकर भूली मोड तक पहुंच रहे हैं. लेकिन वहां भी लंबा जाम लग जा रहा है. प्रशासन ने जो वैकल्पिक रास्ता दिया है ,उस रास्ते की दूरी डबल हो जा रही है. वासेपुर को धनबाद से जोड़ने वाली सड़क पर बना यह पुल पूरी तरह से जर्जर हो गया था. 2019 में इस पुल में gof भी बन गया था. इसके बाद पथ निर्माण विभाग ने पुल को खतरनाक घोषित कर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी. पिछले 54 दिनों से भूली धनबाद सड़क पर ट्रैफिक बंद है. ट्रैफिक बंद होने से 2 लाख लोगों से भी अधिक को परेशानी हो रही है.
जिला प्रशासन ने 54 दिनों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक रखने का दिया था आदेश
जिला प्रशासन ने 54 दिनों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक रखने का आदेश पथ निर्माण विभाग को दिया था. सूत्र बताते हैं कि अब तक 50% काम भी पूरा नहीं हुआ है. काम की रफ्तार यही रही तो आगे और वक्त लग सकते हैं. सरकार की सभी योजनाओं का हाल यही होता है .समय पर काम पूरे नहीं होते नही हैं.लटका कर रखे जाते हैं. झारखंड की पहली 8 लेन सड़क का हाल सबके सामने है.अडंगा झेलते-झेलते यह सड़क आज तक पुरी तरह से तैयार नहीं हो पाई है. जबकि यह झारखंड की प्रतिष्ठित सड़क है. और 400 करोड़ रुपए की लागत से यह सड़क बन रही है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+