दुमका (DUMKA): बरसात के समय में खासकर जब आसमान में बिजली कड़क रहा हो तो मोबाइल चलाना कितना घातक हो सकता है. इसकी एक बानगी दुमका जिला में देखने को मिली है. दरअसल दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के दीकू बेदिया गांव के समीप रविवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से सुधांशु दर्वे की मौत हो गई. मृतक पेशे से राजमिस्त्री था और जरमुंडी के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला था.
बंद घर के सामने खड़ा था युवक
जानकारी के अनुसार वह रोज की तरह फतेहपुर काम करने के लिए गया. शाम को बाइक से वापस घर लौट रहा था. अचानक रास्ते में तेज बारिश शुरू हो गई. इससे बचने के लिए मोटरसाइकिल से उतरकर एक बंद घर के सामने खड़ा हो गया. बारिश थमने के इंतजार में मोबाइल देखने लगा. अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात हुई और उसकी जान चली गयी. गेट के सहारे बैठा हुआ शव लोगों ने देखा. उसके सामने मोबाइल गिरा हुआ है. सूचना मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेने के बाद परिजन को सूचित किया. पुलिस का कहना है कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आपकों बता दें कि मौसम विभाग ने झारखंड में मानसून को देखते हुए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. जिसमें पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, पूर्वी सिंधभूम, गढ़वा, हजारीबाग, लातेहार, पलामु, सराईकेला-खरसावां जिले में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है. साथ ही लोगों को बारिश के दौरान खुले आसमान के नीचे नहीं रहने कि भी बात की गई है.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+