रांची (RANCHI) : झारखंड में इन दिनों मानसून एक्टिव है. इसी कड़ी में झारखंड के कई जिलों में मौसम विभाग के द्वरा अगले 2-3 घंटे के भीतर भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसमें पाकुड़, साहिबगंज, चतरा, पूर्वी सिंधभूम, गढ़वा, हजारीबाग, लातेहार, पलामु, सराईकेला-खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है.
वहीं आपकों बता दें कि बीते 24 घंटे में पलामू क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश 86 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं सबसे अधिक गर्म जिला सरायकेला रहा जहां का तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान रांची का रहा. यहां 23.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां ध्यान रहे कि मौसम विभाग ने झारखंड में 16 अगस्त तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. अगस्त के शुरुआत में झारखंड में मानसून के कमजोर होने के संकेत मिल रहे थे. हालांकि इससे पहले सूखाग्रस्त क्षेत्र रहने वाले झारखंड के चार जिलों में 14 अगस्त को भारी बारिश की बात कही जा रही है.
4+