चतरा (CHATRA): जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के कंदरी गांव में मामूली घरेलू विवाद में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. एक साल की शादी में दोनों पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद हुआ करता था और इससे परेशान होकर युवक ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए कार्यवाई में जुट गई है.
एक साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार कंदरी गांव निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र धीरन कुमार यादव की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. जिसके बाद से उसका वैवाहिक जीवन कुछ अच्छा नहीं चल रहा था. इसी बीच देर रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई. और धीरन ने खुद को अपने कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. युवक के फांसी लगाने की जानकारी परिजनों को सुबह तब पता चला जब परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से कमरे का बंद दरवाजा तोड़ा. युवक को फांसी में झूलता देख सभी के होश उड़ गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर नौजवान के आकस्मिक मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.
रिपोर्ट: संतोष कुमार, चतरा
4+