उत्पाद विभाग का छापा, 250 लीटर देशी शराब बरामद, 62 क्विंटल जावा महुआ नष्ट


पलामू (PALAMU) : पिपरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को उत्पाद विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापा मारा. इस दौरान पिपरा थाना के एसआई अभय आनंद के साथ उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में बिहार राज्य की सीमा से सटे पिपरा के सरैया पंचायत अंतर्गत पिठौरा और कुंड पर जंगली इलाके में तीन अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. इसके तहत करीब 250 लीटर निर्मित शराब बरामद के साथ ही 62 किवंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया है.
उत्पाद विभाग के अवर ने दी जानकारी
मामले के संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि पिपरा के अलग-अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया. साथ ही कई किवंटल जावा महुआ को नष्ट भी किया गया. वहीं शराब बनाने के कई उपकरण जब्त किये गये हैं. हालांकि कार्रवाई की भनक मिलते ही जंगल और पहाड़ का लाभ लेकर धंधेबाज भागने में सफल रहे. छापेमारी दल में थाना के एसआई अभय आनंद उत्पाद अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा के अलावे कई पुलिस जवान शामिल थे.
बिहार में शराब बंदी के कारण यहां होता है कारोबार
जानकारी के अपुसार बिहार में शराब बंदी की वजह से सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और बिक्री का धंधा उद्योग का रूप ले चुका है. सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब का धंधा करने वाले लोग बिहार के इलाके में अच्छे दाम पर बिक्री करते हैं. अधिकांश अवैध शराब निर्माण का काम जंगलों और पहाड़ी इलाके में होता है. अवैध शराब निर्माण और बिक्री का धंधा बेरोक टोक चलता है, क्योंकि ग्रामीणों का भी उन्हें मौन समर्थन प्राप्त रहता है.
4+