रांची विश्वविद्यालय के सभी डिपार्टमेंट की सूरत अब बदलेगी, जानिये VC ने क्या-क्या कहा


रांची (RANCHI): रांची विश्वविद्यालय के सभी डिपार्टमेंट की सूरत अब बदलने जा रही है. हर क्लास में बेंच-डेस्क की कमी दूर की जायेगी. प्रयोगशालाओं को आधुनिक बनाया जायेगा, छात्रों के साथ शिक्षकों को भी आइकार्ड दिया मिलेगा, प्रत्येक विभाग को तकरीबन 1.5 लाख कंटिजेंसी राशि दी जायेगी, पीएचडी , वाइवा ,परीक्षा संबंधी कार्यो के लिये भी करीब दो लाख रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा किसी भी विभाग में किताबों की भी कमी नहीं होने दी जायेगी. इसकी खरीद के लिये विभागों में एक कमिटी बनेगी जो किताबों के क्रय का निर्णय लेगी. उक्त सभी निर्णय के बारे में वीसी प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने बताया.
VC ने मंगलवार को बेसिक साइंस कैंपस स्थित जियोलॉजी विभाग के सेमिनार हॉल में सभी विभागों के हेड एवं डीन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, बैठक में सब की बातें एवं आवश्यकताओं को सुन कर कुलपति ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में किसी भी मूलभूत आवश्कताओं की कमी नहीं होने दी जायेगी उसे त्वरित पूरा किया जायेगा.
कुलपति ने कहा कि सभी कार्यों को तेजी से पूरा करना है, इन मूलभूत आवश्यकताओं के लिये फंड कोई बाधा नहीं है. इस बैठक में सभी विभागों के हेड एवं डीन के साथ ही सीसीडीसी डॉ. राजेश कुमार, सीवीएस की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. स्मृति सिंह आदि उपस्थित थे.
4+