लोहरदगा (LOHARDAGA) – झारखंड में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. राज्य के कई इलाकों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई है. ऐसे में लोहरदगया में भी वर्षा हुई है. जहां एक तरफ लोगों को इस बदलते मौसम से गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ इस तूफान ने जिले की विधि व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. डीसी आवास के समीप एक पेड़ की डाली बिजली की तार पर टूटकर झूल गया, जिसकी वजह से डीसी आवास की विधुत व्यवस्था बाधित हो गई. इसके अलावा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी फलों और पौधों को काफी नुकसान पहुंचा, जिसकी वजह से किसान काफी परेशान दिखे. हलाकि बिजली तार पर डाली टूटकर गिरने के बाद विभागीय कर्मी तेजी से कार्य में जुट गए हैं.
आंधी ने मचाई तबाही
इस आंधी- पानी और वज्रपात से जान माल का नुकसान हुआ है. इस तूफान ने प्रदेश में 7 लोगों की जान ले ली. मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में 2 पलामू तथा एक-एक रांची के राहे, खूंटी, चतरा, बेरमो और हजारीबाग के हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी 27 मई तक मौसम की यही संभावना रहेगी. इसके बाद मौसम फिर से बदलेगा, और इस बार गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहेगा
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड के मध्य, पूर्वी व दक्षिण भाग के जिले जैसे गोड्डा, साहिबगंज ,पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद ,गिरिडीह ,बोकारो ,हजारीबाग, रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां में आज भी बारिश के साथ वज्रपात देखने को मिल सकती है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
4+