छठ घाट पर सोने की चेन पहनकर जाना महिलाओं को पड़ा भारी, अपराधी हुए मालामाल


धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में छठ के दिन चोरों ने खूब उत्पात मचाया. सुदामडीह ,झरिया, सिंदरी सहित अन्य इलाकों में छठ घाट गए लोगों के घरों को निशाना बनाया गया. एक अनुमान के अनुसार पाथरडीह , सिंदरी और झरिया के कई घरों से साठ लाख से अधिक की चोरी हुई है. हद तो तब हुई जब कतरास के कतरी नदी छठ घाट पर महिलाओं के गले से चेन छीनने की कई घटनाएं हुई.
पुलिस भी थी वावजूद घटनाएं होती रही
आश्चर्य की बात यह है कि उस समय कतरास पुलिस भी घाट के आसपास मौजूद थी. वावजूद चेन छीननेवाले बेधड़क घटनाओं को अंजाम देते रहे. सूत्रों की मानें तो एक दर्जन से अधिक महिलाओं की चेन की छिनतई केवल कतरास कतरी नदी घाट पर हुई है. हालांकि चेन छीनते हुए 3 महिलाओं को लोगों ने धर दबोचा. उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. कतरास पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
4+