रांची(RANCHI): राजधानी में अगर आप जुआ के आदि हैं तो सावधान हो जाइए. रांची पुलिस किसी तरह की भी गलती बर्दाश्त नहीं करेगी. जुआरी और शराबियों पर पुलिस नज़र रख रही है. कई बार देखा गया है कि शराब या जुआ खेलते हुए लोग गलत काम कर देते हैं. जुआ की लत ऐसी है की चोरी की घटना को भी अंजाम दे देते है. ऐसी ही सूचना रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली थी. सूचना के सत्यपान के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने टीम गठित कर छापेमारी किया. छापेमारी के बाद 18 जुआरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलाम ने बताया कि छठ महापर्व को समापन में पुलिस लगी हुई थी. उसी बीच नामकुम थाना क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेलने और खेलवाने में लगे हुए थे.इसकी सूचना के बाद डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी किया गया.छापेमारी के दौरान 53 हजार रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किया गया है. वहीं स्थल के छह मोटर साइक्ल उआर दो कार नहीं बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक जुआ खेलने के बाद सभी किसी आपराधिक घटना को भी अंजाम देने वाले थे.
4+