पलामू(PALAMU):हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में गरीबों को मिलने वाला राशन पर भ्रष्ट अधिकारियों की नजर पड़ गई है.यही कारण है कि अगस्त माह का राशन कार्ड धारियों को नहीं मिल सका है.वहीं विधानसभा क्षेत्र में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में सभी नहीं पहुंच रहे है.इन सब मामलों को लेकर हुसैनाबाद विधायक सह एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह ने एक प्रेस वार्ता किया.
दस हजार क्यूंटल अनाज ऊपर ही ऊपर बेच दिया
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद व हैदरनगर प्रखंड के लाभुकों का अगस्त 2022 का दस हजार क्यूंटल अनाज ऊपर ही ऊपर बेच दिया गया. इसके अलावा ग्रीन कार्ड का राशन, अंत्योदय का चीनी, नमक के अलावा स्कूलों में चलने वाले मध्याह्न भोजन का अनाज भी गबन कर लिया गया है. उन्होंने इस संबंध में पत्राचार किया था. इस मामले में जांच के नाम पर खानापूर्ति कर प्रभारी सहायक गोदाम मैनेजर समेत अन्य दोषी लोगों को बचाने की नाकाम कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह चुप बैठने वाले नहीं हैं.
उच्चस्तरीय जांच कराना जरूरी
पूर्व में भी हुसैनाबाद गोदाम की सीबीआई जांच हो चुकी है. जिसमें गबन उजागर हुआ था. कार्रवाई भी हुई थी. विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदाम से अबतक जितने भी घोटाले हुए हैं, सभी को उजागर करने के लिए उच्चस्तरीय जांच कराना आवश्यक है. ऐसा नहीं हुआ तो वह विधानसभा में मामला उठाकर विधानसभा की समिति से जांच कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद, हैदरनगर के साथ साथ हरिहरगंज गोदान की भी जांच कराई जायेगी.
मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को लिखेंगे पत्र
उन्होंने कहा कि सितंबर 2022 का भी मुफ्त अनाज आज तक जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को नहीं प्राप्त हुआ है. इस संबंध में बताया गया कि जिले से अनाज उपलब्ध नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वह रांची पहुंच कर अनाज घोटाले की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराने को लेकर मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री को पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मामले को लेकर आंदोलन भी किया जायेगा. गरीबों का अनाज गबन करने और उनको बचाने वाले लोगों का पर्दा फाश कर के ही दम लेंगे.
लचर बिजली व्यवस्था सुधार नहीं हुई तो आंदोलन
विधायक ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अधिकांश विभाग के अधिकारी जाना उचित नहीं समझते हैं. उन्होंने बिजली विभाग की लचर वयस्था पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि बिजली मिलती नहीं है, प्रत्येक माह मनमाना बिल उपभोक्ताओं को भेज दिया जाता है. विभाग के अभियंता मनमाने ढंग से लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं और जुर्माना वसूल रहे हैं. बिजली विभाग के अभियंता सुधार लाएं. सुधार नहीं हुआ तो एनसीपी जोरदार आंदोलन चलाकर कार्यालय में ताला जड़ देगा. जिससे ग्रामीणों को काफी परेसानी उठाना पड़ रहा है.
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा सभा क्षेत्र में 6 माध्यमिक विद्यालयों में मैनेटेन्स की राशि सरकार ने दी है. लेकिन सही ढंग से मैनेटेन्स का कार्य नही किया गया है. चेंजिंग रूम के निर्माण ने बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है.
प्रखंड बने 15 वर्ष होगए लेकिन नहीं बना प्रखंड स्तरीय अस्पताल
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का जिक्र करते हुए कहा कि 15 साल पहले बने प्रखंडों हैदरनगर, मोहम्मदगांज और पिपरा में प्रखंड स्तरीय अस्पताल नहीं खुलवाया गया. यह गांव के गरीबों के साथ अन्याय है. प्रखंड स्तरीय अस्पताल नहीं रहने से ग्रामीणों को आपातकाल में सेवा नहीं मिलती है. उन्हे अनुमंडलीय अस्पताल या जिला अस्पताल जाना पड़ता है. इसके साथ साथ हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के कई अहम मुद्दों को लेकर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रेस कांफ्रेंस में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनान खान, एनसीपी अनुमंडल अध्यक्ष विनय पासवान शामिल थे.
रिपोर्ट:जफ़र हुसैन,पलामू
4+