DHANBAD: फिर हुई लूट की वारदात,एजेंट से लूटे 9.5 लाख


धनबाद(DHANBAD):धनबाद शहर के व्यस्त इलाके हीरापुर में सोमवार की रात 10 बजे के लगभग पिस्तौल की नोक पर शराब व्यवसाई के कलेक्शन एजेंट से लगभग 9.5 लाख रुपए लूट लिए गए. यह घटना हरि मंदिर रोड में घटी. एजेंट पुन्नू प्रसाद शराब दुकान का पैसा कलेक्ट कर हरि मंदिर रोड होते हुए जा रहा था कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने एजेंट की बाइक रोक ली और उसके पास की राशि लूट ली. एजेंट की शिकायत पर धनबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. एजेंट सरायढेला का रहने वाला बताया गया है. उसने बताया कि अन्य दिनों की तरह सोमवार की रात भी दुकानों से पैसा कलेक्ट कर जा रहा था कि घटना घटी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+