DHANBAD: सिंदरी में सिंह मेंशन समर्थक के कार्यालय पर हमला,आठ से अधिक घायल


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सिंदरी में शनिवार को भारी बवाल हुआ. शहरपुरा बाजार में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. इसमें कम से कम 8 लोग घायल हो गए हैं. मारपीट की घटना सिंह मेंशन के समर्थक लक्की सिंह के कार्यालय में हुई. पुलिस ने एक पक्ष के 6 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पिछले दिनों फर्टिलाइजर यूनियन के नेता संतोष चौधरी और लक्की सिंह के बीच हुए विवाद को घटना की मूल वजह बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि कारणों की जांच की जा रही है. घटना के समय लक्की सिंह कार्यालय में मौजूद नहीं थे. इतना ही नहीं रात को दोबारा फिर लक्की सिंह के कार्यालय में हमला किया गया. गार्ड की पिटाई की गई और तोड़फोड़ की गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चार पांच बाइक पर सवार होकर डेढ़ दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और हमला बोल दिया. इधर लक्की सिंह के कार्यालय में बैठे उनके समर्थकों ने भी मोर्चा संभाल लिया और दोनों पक्ष में भिड़ंत हो गई. खूनी संघर्ष में छह हमलावर और दो लक्की सिंह समर्थक घायल हो गए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+