जागा धनबाद का रेल प्रशासन,स्टेशन रोड की दुकानें होंगी अतिक्रमण मुक्त


धनबाद(DHANBAD): फिर जागा है रेल प्रशासन. डीआरएम चौक से रेलवे स्टेशन रोड होते हुए श्रमिक चौक तक की सड़क पर सभी फुटपाथ दुकानों को हटाने का निर्णय लिया गया है .रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने आरपीएफ की मदद से सड़क की नापी की है. रेलवे की टीम ने सड़क पर लगने वाली लगभग 176 दुकानों को चिन्हित किया है. सभी दुकानदारों को दुकानें हटाने को कहा गया है. दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर वह स्वयं दुकान नहीं हटाते हैं तो रेलवे ऐसी दुकानों को जबरन हटाएगा. आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने भी रेलवे को पत्र लिखकर स्टेशन रोड के अतिक्रमण को हटाने का अनुरोध किया था .स्टेशन रोड पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय ऐसा जाम लगता है कि वाहन की बात कौन करें, पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. धनबाद शहर की सभी मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण एक बहुत बड़ी समस्या है .अतिक्रमण हटाए जाते हैं लेकिन उसके बाद फिर दुकानें सज जाती हैं. अतिक्रमण हटाने वाली सरकारी एजेंसी ताकने तक नहीं जाती कि इलाके का क्या हाल है. नतीजा है कि यात्री परेशान होते हैं शहर जाम की समस्या झेलता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+