सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्यमार्ग में चलती हाईवा के पीछे का लॉक खुल जाने से सड़क पर चल रहे छोटे बड़े वाहन एवं लोगो में अफरा तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा गम्हरिया से कांड्रा होते हुए चौका की ओर जा रही थी .जैसे ही कांड्रा बस स्टैंड पहुंची कि हाईवा के पीछे का लॉक खुल गया जिसकी भनक हाइवा चालक को भी नहीं हुई .पीछे का लॉक खुल जाने से पीछे से आ रहे छोटे-बड़े वाहन एवं राहगीर बाल बाल बच गए .लोगो ने हाइवा चालक को आवाज दी उसके बाद हाईवा चालक को पता चला कि हाइवा के पीछे का लॉक खुला हुआ है .चालक ने हाइवा को रोकने की कोशिश की. पर हाइवा का पीछे का लॉक सड़क के बीचो बीच बने स्ट्रीट लाइट के खम्भे में अटक गया. देखते ही देखते सड़क में राहगीरों की भीड़ जुट गयी .वही सड़क में रात्रि गस्ती में लगे पुलिस कर्मियो की नज़र जब पड़ी तो घटना स्थल से हाइवा चालक को किसी तरह निकाला और सड़क में लगे भीड़ को नियंत्रित किया.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल
4+