टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत चिज है, जो इंसान से लेकर जानवर तक करते हैं. इसी अहसास के चलते पाकिस्तान के करांची शहर में रहने वाली सीमा हैदर अपने आशिक सचिन की खातिर सरहदे लांघ गयी. अंजू अपने प्यार के खातिर पाकिस्तान पहुंच गई . अपने-अपने प्यार को मुकाम तक पहुंचाने के लिए लोगों कुछ भी करने को तैयार है. खैर ये तो चर्चित प्रेम कथा अभी सुर्खियों में हैं. लेकिन, झारखंड के चतरा में कुंदन कुमार नाम के शख्स की प्रेमी कहानी का दर्दनाक अंत हो गया. वह मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. उसकी प्रेमिका के घरवाले और गांव वालों ने पीट-पीटकर मार डाला. कुंदन को प्यार करने की सजा मौत मिली. उसका प्यार इस जन्म में तो अधूरा रह गया.
प्यार के खातिर मौत
यह घटना हंटरगंज थाना क्षेत्र के सलैया गांव की है. जहां प्रेमिका से मिलने गए कुंदन कुमार को लड़की के घरवालों और गांव के लोगों ने मार डाला . प्रेमिका से मुलाकात में उसकी मदद कर रही गोली देवी नामक महिला को भी लोगों ने नहीं बख्शा औऱ जमकर पिटाई कर डाली. नाजुक हालत होने पर गोली देवी को मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. इस दिल को दहला देने वाली वारदात के सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे चार महिलाएं भी शामिल है. हत्या के आरोप में गिरफ्तार लोगों के नाम श्रवण कुमार, रंजीत भुईयां, कांग्रेस भुईयां, रंजू देवी, सविता देवी, शोभा देवी, सोमरी देवी और कमलेश भुईयां है. पिटाई में इस्तेमाल किए गए तीन डंडे, दो मोटरसाइकिल, एक गमछा और तीन मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.
नाबालिग से था प्रेम
बताया गया कि कुंदन कुमार का गांव की ही एक नाबालिग लड़की से प्यार करता. उसके प्रेम प्रसंग में गोली देवी नाम की महिला भी मदद कर रही थी. 20 अगस्त की शाम गोली देवी की मदद से कुंदन उससे मिलने की कोशिश कर रहा था तभी लड़की के घरवालों और गांव के कई लोगों ने दोनों को पकड़ा और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटाई कर डाली. दोनों की पिटाई के बाद इलाज के लिए हंटरगंज स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. जहां कुंदन की मौत हो गयी. वही बुरी तरह से जख्मी महिला गोली देवी को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
4+