दुमका (DUMKA) : दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के दौरान एक सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गयी. मृतक का नाम चुन्नू रजवार है. जो साहेबगंज जिला के तालझारी थाना के सकरबन्ना गांव का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार हत्या के जुर्म में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
रविवार को बिगड़ी थी तबियत
जानकारी के अनुसार रविवार को चुन्नू रजवार की तबियत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसे केंद्रीय कारा प्रबंधन द्वारा फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहाँ इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी. जेल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन दुमका पहुंचे. परिजन के पहुंचने पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+