गिरीडीह(GIRIDIH): बुधवार को डुमरी के इसरी बाजार में भाकपा माले ने आईएनदीआई के समर्थित उम्मीदवार बेबी देवी के पक्ष में जुलूस निकाला. इस दौरान बगोदर के भाकपा माले विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव भाजपा वाले महतो ,किसान मोर्चा के पूरन महतो, डुमरी प्रखंड प्रभारी नागेश्वर महतो सहित भाकपा माले के दर्जनों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता गण सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता गण भी उपस्थित थे.
भाकपा माले ने निकाला बेबी देवी के समर्थन में जुलूस
जुलूस पूरे शहर का भ्रमण करते हुए इसरी बाजार स्थित मथुरासीनि भवन में सभा के रूप में तब्दील हो गया. जहां डुमरी उपचुनाव में बेवी देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने और जोरशोर से जनसंपर्क चलाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान विधायक विनोद सिंह ने बताया कि इस बार इस गठबंधन की उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है.
जाने विनोद सिंह ने क्या कहा
ज्यादा से ज्यादा वोट मिले इसके लिए भाकपा माले भी अपने तरीके से काम कर रही है, और चुनाव परिणाम बहुत ही सुखद होगा.विनोद सिंह ने भाजपा और आजसू गठबंधन को मौका परस्त बताया और कहा कि उनके कारनामे जग जाहिर है. जनता वोट के माध्यम से उन्हें जवाब देगी.
रिपोर्ट- दिनेश कुमार
4+