लगातार तीसरे दिन भी जारी है कुर्मी समाज के लोगों का धरना, रेलवे ट्रेक के साथ सड़क मार्ग को भी किया जाम


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): बंगाल से छोटे झाड़ग्राम और लोवासूली में गुरूवार को लगातार तीसरे दिन छोटानागपुर टोटामीक कुडमी समाज के बैनर तले अनिश्चितकालीन राष्ट्रीय रेल और सड़क मार्ग जाम जारी है. वहीं इस जाम के कारण टाटानगर स्टेशन पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जहां टाटानगर से बंगाल की ओर जाने वाली स्टील एक्सप्रेस इस्पात एक्सप्रेस हावड़ा बड़बिल एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 1 दर्जन से अधिक ट्रेनों का रूट डाइवर्ट करके चलाया जा रहा है. तीसरे दिन भी आंदोलनकारी कुडमी समाज को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर रेल मार्ग और सड़क मार्ग को जाम कर रखा है. हालांकि उड़ीसा झारखंड सीमावर्ती क्षेत्रों में यह जाम हटा लिया गया है. मगर बंगाल झारखंड के बॉर्डर पर लगातार तीसरे दिन भी आंदोलनकारी डटे हुए हैं. वहीं रेल प्रशासन भी उन्हें समझाने बुझाने पर लगे हुए हैं. मगर इसका कोई असर आंदोलनकारियों पर नहीं नजर आ रहा है. जाम के कारण जमशेदपुर के हजारों लोग लोवासुली में फंसे हुए हैं. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कई ट्रेंने हुई रद्द
रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण टाटानगर से खुलने वाली स्टील एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, पुरी पुरुषोत्तम-नई दिल्ली एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस सहित 1 दर्जन से ज्यादा ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. वहीं 1 दर्जन से ज्यादा ट्रेन का रूट में परिवर्तन कर दिया गया है. ऐसे में यात्रियों के बीच त्राहिमाम मच गया है. काम के लिए रोज़ाना ट्रेन का सफर करने वालों को काफी परेशानी को सामना करना पड़ रहा है. उधर कुर्मी समाज के लोग रेलवे ट्रैक से हटने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि रेल प्रशासन कभी भी बल प्रयोग कर लोगों को रेलवे ट्रैक से हटा सकता है. फिलहाल सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल के खड़कपुर रेल डिविजन और चक्रधरपुर रेल डिविजन पर पड़ा है जबकि स्थानीय प्रशासन को चाहिए रेलवे ट्रैक पर बैठे लोगों को समझा-बुझाकर आश्वासन देकर हटाए लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार इस मामले में पल्ला झाड़ रही है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+