रांची (RANCHI) : सहारा ग्रुप में भारत के कई नागरिकों ने राशि जमा करवाई थी. कई लोगों ने अपनी जमा पूंजी इसमें लगाई है. निवेशकों का लाखों रुपया इसमें फंसा हुआ है. वही देश भर के शहर के पीड़ित निवेशकों का संपूर्ण भुगतान डूबने की कगार पर है. ऐसे में संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले देश भर में आंदोलन कर अपने पैसों की मांग की जा रही है. वहीं राजधानी रांची के राज्य भवन के पास संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा की ओर से आंदोलन किया जा है. यह लोग लगातार अपनी मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं.
जानिए क्या है इनकी मांग
बता दे कि पहले तो यह घोषणा की गई थी कि सहारा की तरफ से निवेशकों को संपूर्ण भुगतान दिया जाएगा जिससे देशभर के निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी. देश के शहर पीड़ित निवेशक जिनकी संख्या 10 करोड़ से भी अधिक है. ऐसे में सभी लोग काफी खुश हो गए थे लेकिन बाद में पोर्टल जारी किया जाता हैं जिसके बाद लोगों के खुशी के पल चूर हो गए. क्योंकि इस पोर्टल के अनुसार सभी लोगों को केवल 10 हजार रुपए ही वापस मिलेंगे. ऐसे में जिनकी जमा पूंजी 5 लाख है उन्हें भी 10 हजार ही मिलेगा और जिनकी जमा पूंजी 1 लाख है उन्हें भी 10 हजार ही मिलेगा. जिस बात को लेकर अब लोगों में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि ऐसे में उन्हें काफी नुकसान होगा वही उनकी मांग है कि जितनी धनराशि उन्होंने जमा करवाई है वह सारे पैसे उन्हें वापस मिले.
झारखंड सरकार से मांग लगातार
संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा में मौजूद तमाम लोगों का कहना है कि सरकार उनकी बात सुने और उनकी मांगों को पूरा करें अन्यथा वह इससे आगे कड़ी से कड़ी कदम उठाएंगे. वहीं लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने उनके साथ अन्याय किया है यदि उनकी इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो उनके तरफ से कोई भी मतदान केंद्र सरकार की तरफ नहीं जाएगा. वही झारखंड सरकार से भी उनकी मांग लगातार जारी है
4+