Mob Lynching: भीड़ ने पीट-पीट कर की युवक की हत्या, जांच में जुटी दो राज्यों की पुलिस


गुमला (GUMLA): गुमला के जारी थाना क्षेत्र से मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. थाना क्षेत्र की गोविंदपुर पंचायत के तिगरा गांव निवासी 22 साल के एजाज खान को लोगों ने इतना पीटा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 30 से 35 लोगों ने एजाज को लाठी, डंडा और घूसे से जमकर पीटा. ये लोग कौन थे, इसका अभी पता नहीं चला है. घटना के बाद से लोगों में खौफ है. वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुट गई है.
लाठी और डंडे से किया वार
यह हत्या छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बसे गुमला के जारी थाना क्षेत्र में हुई है. जानकारी के अनुसार एजाज की हत्या छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला के पतराटोली गांव के लोगों ने की है. सभी लाठी और डंडे लेकर जिले के जारी थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर पंचायत के बड़काडीह गांव में दाखिल हुए और एजाज पर हमला बोल दिया. उस वक्त एजाज की मदद करने वाला कोई नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार, एजाज के सिर पर टांगी के वार के गहरे निशान हैं. उसके दोनों हाथ भी तोड़ दिए गए हैं. हालांकि पुलिस ने मामले के बारे में कुछ भी बताने से मना कर दिया है. मामले को लेकर पुलिस सतर्क है और कल रात से क्षेत्र के आस पास कैंप कर रही है.
छत्तीसगढ़ पुलिस से सहयोग
झारखंड पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि मामले में शामिल सभी हत्यारे छत्तीसगढ़ के बताये जा रहे हैं. ऐसे में झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस से सहयोग से हत्यारों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.
4+