जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): नवरात्रि के नवमी पूजा के अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने घर कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ कन्याओं की पूजा अर्चना की गई. मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि माता के गर्भ से ही पुरुषों की उत्पत्ति होती है. मगर, इस पूजा के पहले ही हमने भ्रूण हत्या करने वाले संस्थान पर कार्रवाई की और एक डॉक्टर को जेल भी भेजा गया. इस पूजा में माता से आशीर्वाद लेते हुए दहेज हत्या और बच्चियों की सुरक्षा के लिए माता शक्ति प्रदान करें.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+