टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-चक्रवाती तूफन मिचौंग ने झारखंड में अपना असर दिखाया कि कुछ दिनों तक लगा की बरसात ही आ गई हो. अब मिचौंग चला गया तो खिली-खिली आसामन मं धूप खुशगवार औऱ मनोरम लग रही है. तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी भी बढ़ गई है . कंबल और रजाई निकाल लिए गये हैं, क्योंकि कनकनाती ठंड से गर्म के लिए इसकी जरुरत काफी महसूस हो रही है.
तापमान में गिरावट बढ़ी ठंडक
पारा के गिरन से सर्दी का सितम गहराने लगा है . हालांकि, मौसम विभाग के रांची केंद्र का कहना है कि 15 दिसंबर तक आसमान साफ रहेगा. इसके चलते अगले दो दिनों में रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा, फिलहाल बारिश का कोई अनुमान नहीं है.
कड़ाके की ठंड के लिए विशेष इंतजाम
मौसम में बढ़ी ठंडक औऱ आने वाले दिनों में इस सितम के बढ़ने की आशंका को देखते हुए, रांची रांची नगर निगम की ओर से चौक-चौराहे में अलाव का इंतजाम किया गया है. रात में लोग इस ठंड से लड़ सके इसके लिए शहर के आठ चौक-चौराहों पर अलावा की व्यवस्था की गई है. जिसमें सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक, डोरंडा, रिम्स, अलबर्ट एक्का चौक, रेलवे स्टेशन और कांटाटोली बस स्टैंड शामिल है. निगम की ओर से ठंड तक रोजाना इन जगहों पर अलाव जलाएं जायेंगे.
लकड़ियों से जलेगा अलाव
अलवा के लिए नगर निगम लकड़ियों का इस्तेमाल करेगा. ये लकड़ियां बरसात के दौरान सुचारु बिजली आपूर्ति के लिए पेडों की छंटाई की गई थी. जिन्हें बकरी बजार के स्टोर रुम में लाकर सुखाया गया था. इन्हीं लकड़ियों का इस्तेमाल निगम करेगा. रांची नगर निगम ने एक कंट्रोल नंबर ने जारी किया. इसके जरिए जो लोग से अपील की गई है कि, जो भी कोई ठंड के कारण चौक-चौराहों में रहने के मजबूर हैं. वो 9431104429 के नंबर पर कंट्रोल रुम में सूचना दे, उनके लिए अलाव का इंतजाम नगर निगम करेगा.
4+