चाईबासा:किसानों की मदद के लिए आगे आई सासंद गीता कोड़ा, मिचौन चक्रवाती तुफान से पीड़ित किसानों के लिए सरकार से की राहत पैकेज की मांग


चाईबासा(CHAIBASA):चाईबासा के जगन्नाथपुर प्रखंड मुख्यालय में सड़क निर्माण का भूमी पूजन करने आई सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा नें कहा कि देश में पिछले दिनों आये मिचौन चक्रवाती तुफान से झारखंड में भी बड़ी क्षति हुई है.अभी भी कई किसानो के धान की कटाई नहीं हुई है.खेतों खलियानों में धान पड़ा हुआ है, और खेतों में पानी भरे रहने की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इसलिए सांसद गीता कोड़ा नें सरकार से मांग की है कि अविलंब किसानों आपदा राहत पैकेज देकर किसानों को राहत दी जाए, ताकि किसान दुबारा खेती कर सके.
सरकार किसानों को राहत पैकेज दे-गीता कोड़ा
वहीं आगे गीता कोड़ा नें कहा कि एक तो इस वर्ष अच्छी बारिश नहीं हुई है, उपर से मिचौन चक्रवाती तुफान से किसानों का फसल बर्बाद हो गया, जिसकी वजह से किसान को भारी नुकसान हुआ है,जबकी कई किसानों ने बाजार से कर्ज लेकर और लोन लेकर खेती किया है,वैसे किसानों को दुगनी नुकसान की मार झेलनी पड़ रही है. इसलिए सरकार से मांग करती हूं कि सरकार इस आपदा को देखते हुए वैसे किसानों कि सूची बनाकर उसका आकलन करें और किसानों को राहत पैकेज दे.
सरकार विलंब ना करे, त्वरित कार्रवाई करते हुए किसानों को राहत दे-गीता कोड़ा
गीता कोड़ा ने यह भी कहा कि इस पर सरकार विलंब ना करे त्वरित कार्रवाई करते हुए किसानों को विशेष राहत पैकेज देकर राहत दें, क्योंकि यह आपदा है इसको तुरंत देखते हुए राहत दी जाए, ताकि आनेवाले दिनों में किसान खेती कर सके.यदी इस पर सरकार के द्वारा किसानों के हित में तुरंत कोई पहल नहीं हुई तो आनेवाले दिनों में किसान को भारी दिक्कतों का सामना करना पर सकता है.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+