लापरवाही की हद! जमशेदपुर में दो मंजिला इमारत का छज्जा टूटकर गिरा, खंडहर घोषित होने के बाद भी भवन में चल रही है दुकानें


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर परसुडीह बाजार में एक खंडर पड़े दो मंजिला दुकान का छज्जा टूट कर गिर गया, हालांकि दुकान बंद करने का समय था जिसकी वजह से कारण बाजार में भीड़ कम थी, लेकिन दुकान के नीचे खड़े तकरीबन 5 से 6 लोग बाल बाल बच गए. और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया है.
विभाग की ओर से इस दुकान को खंडर घोषित कर दिया गया है
आपको बताये कि विभाग की ओर से इस दुकान को खंडर घोषित कर दिया गया है. लेकिन फिर भी यंहा दुकाने खुली रहती है और दुकानदार अपने जान हथेलियों पर लेकर दुकान चलाते हैं, बताया जा रहा है कि खंडर घोषित होने के उपरांत बाद भी दुकाने इस भवन में चलती है, जिसका छज्जा गिरा है.
दुकानदार भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं
वहीं सरकारी विभाग की ओर से जब दो मंजिला इमारत को खंडर घोषित कर दिया गया है, तो दुकानदारों को इस जगह को खाली कर देना चाहिए था, लेकिन दुकानदार भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+